CA Intermediate Sure Success Bactch September 2025

VSI ने रचा इतिहास – 8 साल में 6 AIR 1st रैंक दी

Akshat Goyal And Atul Agarwal

ICAI ने सीए IPCC और Intermediate 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है | जिसे छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | इसके साथ ही ICAI ने CA IPCC और  Intermediate के लिए अलग अलग मैरिट लिस्ट भी जारी की है| CA Intermediate में सबसे अधिक अंक हासिल कर ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की है अक्षत गोयल ने | जिन्होंने 800 में से 735 अंक हासिल किये है | यह इंटरमीडिएट में अभी तक के सबसे अधिक अंक है |  

इस बार CA इंटरमीडिएट में 1st रैंक हासिल करने वाले छात्र  अक्षत गोयल जयपुर स्थित विद्या सागर कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्र है | अक्षत ने अपनी सफलता का श्रेय VSI को दिया है जिनके मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से अक्षत ने अब तक के सबसे अधिक अंक पाकर  CA Intermediate AIR 1st रैंक हासिल की है |इसके साथ ही VSI की एक और छात्रा अंजलि गोयल ने 673 अंक हासिल कर 3rd रैंक हासिल की है| और इस तरह इस  CA Intermediate 2019 में टॉप 3 रैंक में से 2 VSI के छात्रों ने प्राप्त की है |

आपको बताते चले की इस साल CA Final मई 2019 की परीक्षा में भी VSI के छात्र अजय अग्रवाल ने सीए की परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक अंक 800 में से 650 हासिल कर ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की थी | और 2018 की परीक्षा में भी VSI के ही छात्र अतुल अग्रवाल ने  ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की थी |  और अब CA Intermediate में ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल कर VSI के छात्र अक्षत गोयल ने VSI की प्रतिष्ठा को शीर्ष पर पहुंचा दिया है |


[CTA_ca_intermediate_banner_box_shortcode]

सफलता का दूसरा नाम बन गया है VSI

सीए के रिजल्ट में लगातार ऑल इंडिया 1st रैंक देकर VSI ने केवल राज्य ही नहीं पुरे देश में अपनी खास पहचान बनायी है | सीए Final 2018 और 2019 में AIR 1st रैंक देने के बाद CA Intermediate में भी AIR 1st  रैंक देकर VSI ने अपना स्थान देश के सबसे शीर्ष CA संस्थान के रूप में दर्ज किया है | पिछले 8 सालों में 6  ऑल इंडिया 1st रैंक देकर VSI ने सफलता का वह कीर्तिमान खड़ा किया है, जिस तक पहुंचना अन्य संस्थानों के लिए बहुत ही मुश्किल है | यहाँ के अच्छे माहौल , प्रोफेशनल द्वारा पढाई ने छात्रों की प्रतिभा को तराशकर उनकी सीए में सफलता की राह को आसान बनाया है |लगातार इतनी ऑल इंडिया रैंक देने के कारन VSI सफलता का दूसरा नाम बन चूका है | 

VSI के वे सभी छात्र जिन्होंने ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की है उनका यह  कहना है की कड़ी मेहनत के साथ ही VSI में मिले मार्गदर्शन के कारण ही उन्हें यह सफलता हासिल हुई है | यहाँ अच्छी पढाई के साथ ही छात्रों को मानसिक रूप से भी मजबूत किया जाता है जिसके कारन वे पुरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठते है और मजबूत आत्मविश्वास के साथ वो अच्छे अंक और रैंक हासिल कर  पाते है| 

VSI के ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले छात्र 

नामवर्षरैंक
अक्षत गोयलCA Intermediate 20191st
अजय अग्रवालCA Final  20191st
अतुल अग्रवालCA Final  20181st
गौरव सरावगीIPCC May 20171st
तनु गर्गIPCC May 20151st
निखिल कुमारIPCC May 20121st

कैसे बना VSI सबसे बेहतर CA संस्थान 

विद्या सागर कैरियर इंस्टीट्यूट ( VSI) में अनुभवी प्रोफेशनल द्वारा पढ़ाया जाता है |  साथ ही छात्रों की हर परेशानी का बारीकी से समाधान किया जाता है | यही कारन है की यहाँ आने वाले औसत छात्र भी अच्छे अंको से सीए की परीक्षा को पास कर पाते है | यहाँ पर छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराइ जाती है | जिसमे छात्र उन परेशानियों को भी हल करना सिख पाते है जिन्हे वे क्लास में नहीं कर पाते है  | छात्रों को VSI में पेपर का पैटर्न और उसके सिलेबस के अनुसार हर एक विषय की अच्छे से तैयारी कराई जाती है | साथ ही छात्रों का समय का समायोजन भी सिखाया जाता है जिससे की वे पेपर को दिए गए समय में पूरा कर सके |अपनी इन्ही सभी खासियतों के कारन VSI में की गयी मेहनत यहाँ के परिणाम में दिखाई देती है | और यही वजह है की केवल प्रदेश ही नहीं देश और विदेश से भी छात्र यहाँ पर CA  की कोचिंग लेने आते है |  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Get Free Latest Updates

    Seeking for -