जीवन में सम्मान के साथ जीवन जीने के लिए एक प्रतिस्ठा पूर्ण कैरियर चुनना बेहद जरुरी है | अच्छे कैरियर से जहाँ आपको सम्मान मिलता है वही दूसरी आप अपनी जीविका के लिए अच्छा पैसा अर्जित कर पाते है, और अपने परिवार को एक अच्छा लिविंग ऑफ़ स्टैण्डर्ड दे पाते है | यही कारन है की जो भी अच्छे कोर्स है, जिनसे आपका कैरियर उज्जवल बन सकता है, उनकी परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में छात्र बैठते है | जिसके कारण ये परीक्षा बहुत ही प्रतिस्पर्धी हो जाती है |
पिछले कुछ सालो में भारत की अर्थव्यस्था तेजी से बढ़ी है और इसकी वजह से भारत के फाइनेंस और अकाउंट से जुड़े क्षेत्र में बड़ी संख्या में छात्रों का रुझान बढ़ा है | फाइनेंस और अकाउंट्स के क्षेत्र में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठापूर्ण कैरियर ऑप्शन है, जिसको बड़ी संख्या में छात्र कैरियर के लिए चुन रहे है | एक CA किसी भी कम्पनी के फाइनेंस अकॉउंटिंग और टैक्स के जानकर होते है जिसकी वजह से हर कम्पनी में इनकी बहुत मांग होती है | इनका काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और यह कम्पनी की वित्तीय स्थिति के पुरे जानकर होते है इसलिए हर कम्पनी में इनका स्थान महत्वपूर्ण और सम्मानजनक होता है |
चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद पहले केवल सीमित ऑप्शन होते थे | लेकिन अब चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद कैरियर के कई ऑप्शन खुल जाते है|
- अकाउंट्स मैनेजर
- ऑडिटिंग/ इंटरनल ऑडिटिंग
- फाइनेंस डाइरेक्टर
- मैनेजिंग डाइरेक्टर
- स्पेशल ऑडिटर्स
- फाइनेंसियल बिजनेस एनालिस्ट
- चीफ अकाउंटेंट
- फाइनेंस मैनेजर
- चीफ इंटरनल ऑडिटर
- सीईओ
CA में आवेदन करने के लिए योग्यता
CA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी जरुरी है | 12 वीं परीक्षा पास करने के बाद छात्र ऑनलाइन CA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |
चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा के प्रारूप
CA के एंट्री लेवल टेस्ट को CA फाउंडेशन के नाम से जाना जाता है | इसे पास करने के बाद CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल की परीक्षा पास करनी होती है | CA फाइनल की परीक्षा से पहले 3 साल की आर्टिकलशिप ट्रेनिंग को भी पूरा करना जरुरी है | इन सभी चरणों को पार कर लेने के बाद आप CA बनते है | और एक चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में अपना काम शुरू कर सकते है |
प्रथम चरण – CA फाउंडेशन
CA कोर्स का प्रथम चरण यानि की एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा है CA फाउंडेशन | CA फाउंडेशन का कोर्स 12 वीं कॉमर्स से बहुत मिलता जुलता होता है जिसकी वजह से कॉमर्स के छात्रों को CA फाउंडेशन पास करने में साइंस और आर्ट्स के छात्रों के मुकाबले अधिक आसानी रहती है | CA फाउंडेशन में 4 पेपर होते है और इसमें आवेदन करने के बाद छात्रों को पढाई के लिए 4 महीने का सिमित समय मिलता है | CA कोर्स एक बेहद कठिन कोर्स है और हर साल परीक्षा देने वालों में से केवल 30 % छात्र ही इसमें सफल हो पाते है |
द्वितीय चरण – CA इंटरमीडिएट
CA कोर्स का यह दूसरा चरण है | और जो छात्र CA फाउंडेशन की परीक्षा पास कर चुके है वे इसके लिए आवेदन कर सकते है| इसके अलावा सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत जो छात्र किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास कर चुके है वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते है (कुछ शर्तो के साथ ) | CA इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है और इसे 2 ग्रुप में बांटा गया है | यह भी एक कठिन परीक्षा है और इसे पास करने के लिए बेहद एकाग्रचित होकर और टाइम टेबल बनाकर अच्छी तैयारी की जरुरत होती है |
तृतीय चरण – CA फ़ाइनल
CA कोर्स का यह अंतिम चरण की परीक्षा है और इसे सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके और और 2.5 साल की आर्टिकलशिप के बाद छात्र सीए फ़ाइनल के लिए आवदेन कर सकते है | CA फाइनल परीक्षा में भी 8 पेपर होते है और इन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है | CA फाइनल को पास करने के बाद आप CA बन जाते है यही कारन है की इसके अंतिम चरण यानि की CA फ़ाइनल की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है और कई छात्र इसके कठिन सिलेबस को देखकर तनाव में आ जाते है और अपना उनका आत्मबल कमजोर हो जाता है | इस परीक्षा को पास करने के लिए ना सिर्फ कड़ी मेहनत बल्कि साथ ही सही मार्गदर्शन के साथ समय के समायोजन के साथ सही दिशा में पढाई की जरुरत होती है |
इसलिए आपको चाहिए की CA कोर्स में सफलता पाने के लिए एक सही संस्थान को चुने जो की आपकी अंदर की पूरी प्रतिभा को बाहर निकलकर आपको इस कोर्स में सफलता दिलाये और आपके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करे |
पढाई के लिए चुने बेहतर शिक्षा संस्थान
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है | बिना मार्गदर्शन के आप अच्छी पढाई और मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है | अच्छे शिक्षण संसथान आपको ये बताते है की आपको कैसे समय का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक विषयो को कवर करते हुए अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है | CA कोर्स कठिन होने के साथ ही इसमें समय भी सिमित होता है | इसलिए आपको समय का समायोजन आना भी जरुरी है | कई बार छात्र फीस के कारन या अन्य किन्ही कारणों से गलत शिक्षण संसथान चुन लेते है जिसकी वजह से अच्छी मेहनत और पढाई करने के बाद भी उन्हें असफलता मिलती है, और वे अपने जीवन का एक बहुमूल्य समय खो देते है |
लेकिन अगर आप सही संस्थान चुनते है तो आपको इसका लाभ आपकी पढाई में मिलता है, और इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जयपुर में स्थित देश का सबसे विश्वसनीय CA संसथान विद्दा सागर कैरियर इंस्टीट्यूट (VSI) | आज VSI किसी पहचान का मोहताज नहीं है आज CA का परिणाम VSI की सफलता को बयान करता है | यही वजह है की यहाँ पर प्रदेश और पुरे देश भर से छात्र आकर पढाई करते है और अपनी सफलता सुनिश्चित करते है | यहाँ देश ही नहीं विदेश से भी छात्र आकर पढाई करते है | और साल दर साल अपने अच्छे रिजल्ट से VSI ने सफलता के नए कीर्तिमान खड़े कर दिए है | VSI में हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से सीए की पढाई कराई जाती है | यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम के लिए अलग अलग बैच में पढाई कराई जाती है, और अंग्रेजी के साथ साथ ही हिंदी में भी नोट्स उपलब्ध कराये जाते है |
क्यों है VSI सबसे बेहतर
- VSI ने पिछले 8 वर्षो में 5 ऑल इंडिया 1st रेंक देकर कीर्तिमान खड़ा कर दिया है | यही परिणाम दर्शाता है की यह पढाई का क्या स्तर है | इसके अलावा यहाँ के छात्र ने CS एग्जीक्यूटिव में 1st रैंक हासिल की है |
- VSI ने CA की परीक्षा में 2 बार अब तक के सबसे अधिक अंको का रिकॉर्ड भी बनाया है |
- यहाँ पर छात्रों को 11 वीं से ही CA की पढाई शुरू कर दी जाती है |
- यहाँ पर बहुत ही अनुभवी और प्रशिक्षित प्रोफेशनल पढ़ाते है जो की छात्रों को हर विषय का बारीकी से अध्ययन करवाते है |
- यहाँ छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराइ जाती है |
- यहाँ पर छात्रों की नियमित टेस्ट लिए जाते है और mock टेस्ट सीरीज दी जाती है |
VSI ने वर्ष 2018 में CA फाइनल में केवल 7 छात्रों को पढ़ाया था और केवल इन 7 छात्रों के बैच में से ऑल इंडिया 1st रैंक देकर पूरे देश में VSI का नाम रोशन हुआ है | और इस साल भी मई 2019 में केवल 1 छात्र को ही VSI ने पढ़ाया था जिसका नाम अजय अग्रवाल है | अजय अग्रवाल ने इस साल सीए फाइनल मई 2019 की परीक्षा अब तक के सबसे अधिक अंको के साथ पास करके ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की है | VSI के इन्ही परिणामों ने इसकी विश्वसनीयता को बढ़ाया है और पूरे देश में इसको सराहना मिली है|
अगर आप भी CA बनना चाहते है और अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहते है तो इसके लिए VSI को चुने | VSI में मिले अच्छे मार्गदर्शन और अच्छे माहौल से आप अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर अच्छी पढाई कर पाएंगे और सफलता हासिल कर पाएंगे | कई बार छात्र फीस या पास होने के कारन गलत कोचिंग चुन लेते है फिर परिणाम के बाद उनके पास केवल पछताने के अलावा कुछ नहीं रहता है | इसलिए ऐसी गलती ना करें | चाहे आप दूर ही रहते हो लेकिन यह दुरी पार करके आप अपने CA बनने के सपने के और पास आ पाएंगे |
इस बार CA में ऑल इंडिया 1st रैंक पाने वाले छात्र अतुल अग्रवाल का वीडियो देखें –