क्या वाकई CA कोर्स 4 साल में हो सकता है| जी हाँ, CA कोचिंग के सबसे अग्रणी संस्थान जयपुर स्थित विद्यासागर कैरियर इंस्टीट्यूट ने ये दावा किया है, की वे अब छात्रों को 12 वीं पास करने के बाद सिर्फ 4 सालों में CA बना देंगे | यह CA बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है | क्युकी यह दावा करने वाला इंस्टीट्यूट आज CA कोचिंग के लिए देश का सबसे विश्वसनीय संस्थान है| जहां के छात्र अतुल अग्रवाल ने नवंबर 2018 और अजय अग्रवाल ने मई 2019 में ऑल इंडिया 1st रैंक हासिल की थी| साथ ही इस साल मई 2019 के इंटरमीडिएट परीक्षा में भी VSI के छात्र अक्षत गोयल ने 1st रैंक हासिल कर यह साबित कर दिया है, की VSI क्यों CA Coaching के लिए सबसे बेहतर संस्थान है |

CA कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को हमेशा यह लगता है, की यह एक लम्बा कोर्स है और इसे पास करने में 5 से 6 साल का लम्बा समय लग जाता है| लेकिन हाल ही में ICAI ने अपने नियमों में कुछ परिवर्तन किया है| पहले जहां स्टूडेंट 12th पास करने के बाद सीए के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते थे, अब इसमें परिवर्तन किया गया है| अब CA बनने की इच्छा रखने वाले छात्र 10th पास करने के बाद CA कोर्स की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| इसके साथ ही अगर आप किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से कोचिंग और मार्गदर्शन लेते है, और कड़ी मेहनत और लगन से पढाई करते है, तो आप निश्चित ही एक ही प्रयास में CA कोर्स को पास करने में सफल होंगे| CA कोर्स को अगर छात्र 1 ही प्रयास में पास कर लेते है तो मात्र 4 साल की Duration में CA कोर्स पास कर वे CA बन सकते है|

CA फाउंडेशन कोर्स – 4 महीने

छात्र 10th पास करने के बाद सीए कोर्स के एंट्रेंस टेस्ट CA Foundation Course के लिए अपना registration करवा सकते है| लेकिन CA फाउंडेशन की परीक्षा आप 12th पास करने के बाद दे पाएंगे | पहले जहां छात्र रजिस्ट्रेशन 12th पास करने के बाद ही कर सकते थे, लेकिन नई प्रक्रिया के बाद अब 6 महीने का समय बचता है| और छात्र 12th पास करने के बाद मई में होने वाली परीक्षा में बैठ सकते है|

CA इंटरमीडिएट कोर्स – 6 महीने

CA फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद छात्र CA Intermediate Course  के लिए registration कर सकते है| इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है, और इसकी परीक्षा 2 ग्रुप में होती है| छात्र चाहे तो दोनों ग्रुप की परीक्षा अलग अलग या फिर एक साथ भी दे सकते है| अगर सही मार्गदर्शन मिलता है और पढाई अच्छी है तो छात्र दोनों कोर्स एक साथ पास कर 6 महीने का समय सीए इंटरमीडिएट में भी बचा सकते है|

आर्टिकलशिप और CA फाइनल – 3 वर्ष

CA इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप या एक ग्रुप को पास करने के बाद आप अपनी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग यानि की Articleship शुरू कर सकते है| प्रेक्टिकल ट्रनिंग वैसे तो 3 वर्ष की होती है, लेकिन 2.5 साल की ट्रेनिंग होने के बाद आप सीए फाइनल के एग्जाम के लिए registration कर सकते है| सीए फाइनल की परीक्षा में 8 पेपर होते है जिनको 2 ग्रुप में बांटा गया है| छात्र चाहे तो दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ या अलग अलग दे सकते है| इसमें ही अगर तैयारी अच्छी है तो छात्र एक बार में ही दोनों ग्रुप की परीक्षा पास करके अपना 6 महीने का समय और बचा सकते है|

तो इस तरह अगर कोई छात्र 12th की परीक्षा 2020 में पास करता है, तो वह CA फाउंडेशन की मई 2020 की परीक्षा में बैठ सकता है| और मई 2020 में पास होने के बाद छात्र 2021 की CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठ सकते है| छात्र जब CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ले तब वे आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करें| 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद आप CA फाइनल के लिए आवेदन कर सकते है, और इस तरह मई 2024 की CA फाइनल परीक्षा में बैठ सकते है| और इस तरह इसे पास करने के बाद आप यह कोर्स 4 साल के समय में पूरा कर सकते है|

लेकिन 4 साल में CA कोर्स पूरा करने के लिए जरुरी है की आपने प्रॉपर गाइडेंस के साथ अच्छी पढाई की हो| लेकिन यह तभी संभव है, जबकि आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट को चुने| अच्छा इंस्टीट्यूट चुनने के लिए आप उस इंस्टीट्यूट का रिजल्ट जरूर जांचे| इसके अलावा वहां पढाई कैसी होती है वहां पर टीचर कैसे है और वहां का माहौल कैसा है| ये सभी बातें जाँच परखकर ही आप CA कोचिंग चुनने का सही निर्णय करें| कई बार छात्र कम फीस के लालच में या दुरी की वजह से किसी ऐसे संस्थान को चुन लेते है, जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं जाता और जहां पढाई का माहौल भी अच्छा नहीं होता है| ऐसे में वे थोड़ा समय और पैसा तो बचा लेते है लेकिन जब रिजल्ट आता है, तो उन्हें अपनी भूल का अहसास होता है |

क्यों चुने विद्यासागर इंस्टीट्यूट

  • VSI ने पिछले 8 सालों में 6 AIR 1st रैंक दी है| VSI की गुणवत्ता पूर्वकपढाई और यहाँ के अच्छे माहौल से छात्र साल दर साल अच्छा परिणाम ला रहे है| 2018 CA फाइनल परीक्षा में अतुल अग्रवाल 2019 CA फाइनल परीक्षा में अजय अग्रवाल और 2019 CA इंटरमीडिएट परीक्षा अक्षत गोयल ने AIR 1st रैंक लाकर VSI की श्रेस्ठता को साबित भी किया है|
  • यहाँ देश के प्रशिक्षित और अनुभवी प्रोफेसनल द्वारा पढ़ाया जाता है |
  • यहाँ का माहौल छात्रों की पढाई के लिए बहुत ही अच्छा है |
  • छात्रों के लिए यहाँ पर अलग से एक्स्ट्रा क्लास की सुविधा भी प्रदान की जाती है, जिससे छात्र अलग से मिले इस समय में अपनी समस्या को पूरी तरह सॉल्व कर पायें |
  • यहाँ पर छात्रों को परीक्षा के अनुसार मॉक टेस्ट सीरीज भी दी जाती है, जो की छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होती है|
  • छात्रों की नींव मजबूत हो, इसलिए यहाँ पर 10 वीं पास करने के बाद से ही CA कोर्स की तैयारी कराइ जाती है |

तो आपने जान लिया की विद्यासागर कैरियर इंस्टीट्यूट किस तरह आपके CA बनने के सपने को सबसे कम समय में पूरा कर सकता है | इसलिए विद्यासागर चुने और अपने CA बनने के सपने को पूरा करें |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *